वन्दे मातरम्!मित्रो!आज फिर एक मुक्तक उन विलासिता और अश्लीलता परोसने वाले सनी लियोनि के भाइयों और बहनों को एक चुनौतीपूर्ण आमंत्रण के रूप में प्रस्तुत है।
आन बान पर मरने का,असली अवसर क्या होता है।
आ बतलाएँ मातृभूमि से, प्रेम अमर क्या होता है।
सुनो नचनियों!भारत के गौरव पृष्ठों को छेड़ा तो,
डाल अग्नि में समझायेंगे कि जौहर क्या होता है।।
पधारो म्हारो देश!#राजस्थान -राष्ट्र गौरव राजपूताना
डॉ मनोज कुमार सिंह
No comments:
Post a Comment